काशी में जाम का होगा काम तमाम | PM Modi In Varanasi | CM Yogi | Baat To Chubhegi

2022-07-07 708

पीएम मोदी ने दुनिया भर में काशी की चर्चा होने की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि सावन में जब दुनिया भर से शिव भक्त यहां पहुंचेंगे..तो ये काशीवासियों के लिए बड़ा मौका होगा। बड़े प्रोजेक्ट की चर्चा के साथ ही पीएम मोदी ने सुशासन की परिभाषा समझाई...और इसका उदाहरण देते हुए कहा कि जहां एक तरफ विकास की बड़ी परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं..तो दूसरी तरफ...यहां रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले लोगों के लिए भी स्पेशल जोन बनाया जा रहा है।